कानपुर, अक्टूबर 27 -- - ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की मासिक बैठक में आंदोलन जारी रखने पर बनी रणनीति - रिटायरमेंट के बाद पति-पत्नी को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा आदि की मांग भी पूरी होने की बात कही कानपुर, प्रमुख संवाददाता। ऑल इंडिया ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर मंडल की मासिक बैठक रविवार को रावतपुर बस स्टैंड में हुई। इसमें शामिल हुए पेंशनरों ने कहा कि श्रम मंत्री ने 13 अक्तूबर को नई दिल्ली में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की है। सीबीटी की बैठक के पहले इन मांगों पर चर्चा होना संघर्ष के सफल होने का परिचायक है। जल्द ही न्यूनतम पेंशन एक हजार रुपये से बढ़ाकर साढ़े सात हजार रुपये प्रति माह करने समेत चार सूत्रीय मांगों पर फैसला होगा। इसका आश्वासन भी श्रम मंत्री ने दिया है। प्रांतीय अध्यक्ष ओमशंकर तिवारी ने बताया कि नई दिल्ली म...