नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- बॉलीवुड एक्टर गोविंदा इंडस्ट्री के पुराने और खानदानी परिवार से आते हैं। पिता अरुण कुमार आहूजा ने फिल्मों में एक्टिंग और सिंगिंग से अपना सफर शुरू किया था। एक्टर की मां निर्मला देवी अपने समय की दिग्गज कलाकार थीं। कई बड़ी महफिलों में उन्होंने गाना गाया है। फिल्मों में भी एक्टिव रही और अपने गीतों से ऑडियंस को एंटरटेन किया। लेकिन आहूजा परिवार में तब मुश्किल दौर आया जब अरुण कुमार आहूजा की फिल्म सेहरा बुरी तरह से फ्लॉप हो गई और वो महल जैसे घर को छोड़ कर विरार की बस्ती में आ गए। लेकिन अरुण कुमार और निर्मला देवी के पांचों बच्चे और उनके बच्चों ने अपनी अलग पहचान बनाई। मिलिए गोविंदा के परिवार से-पुष्पा आनंद आहूजा बड़ी बहन पुष्पा आहूजा आनंद। उन्होंने रवि आनंद से शादी की और बाद में बेटे विनय आनंद को जन्म दिया। विनय को अपने गोविंदा...