घाटशिला, दिसम्बर 29 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया की हवाई पट्टी में रविवार को होमगार्ड मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात पर्यावरणविद पद्मश्री जमुना टुडू उपस्थित हुईं। स्थानीय गृहरक्षकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। समारोह के दौरान उपस्थित होमगार्ड के जवानों और उनके परिजनों को संबोधित करते हुए अतिथियों ने उनके सेवा भाव की सराहना की और आपसी सामंजस्य पर जोर दिया। इस अवसर पर चाकुलिया प्रखंड के गृहरक्षक वाहिनी के अध्यक्ष सीमंत मुंडा, सचिव सागर मांडी और कोषाध्यक्ष मंजू रानी महतो ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। कार्यक्रम में मुकेश महतो, हरिपद बारीक, राजीव महतो, राजू नायक, दिनेश हांसदा, दिनेश टुडू, सालको हेंब्रम, सलमा सोरेन, सरस्वती बास्के, पुतुल महतो, चुनी मांडी, बसंती मांडी, हीरामणि, बिरसिं...