किशनगंज, सितम्बर 8 -- किशनगंज। संवाददाता मिलनपल्ली दुर्गा मंदिर के समीप स्थित घर में रविवार की शाम को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतक युवक की पहचान दिघलबैंक थाना क्षेत्र के काकड़बाड़ी गांव निवासी शिव कुमार गणेश के रूप में की गई है।युवक शिव इंटर की पढ़ाई के साथ साथ एक मॉल में काम भी करता था। रविवार को भी मॉल गया था। उसी दिन शाम के समय तबीयत खराब होने की बात कह कर मॉल से निकल गया था। उसके अन्य दोस्त भी उसके साथ रहते थे। रविवार को मॉल बंद होने के बाद उसके साथी कमरे में पहुंचे।उक्त कमरे में उन्हें शिव कुमार फांसी के फंदे से लटकता मिला। यह देख उसके दोस्त हैरान रह गए।दोस्तों ने शिव कुमार को फंदे से नीचे उतारा और शिव कुमार को जीवित मानकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। डयूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा...