मुजफ्फरपुर, जनवरी 11 -- औराई। रामजेवर उच्च विद्यालय के खेल मैदान में रविवार को टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मिर्जापुर बसंत और मिलन टेंट क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर मिर्जापुर बसंत ने मिलन टेंट क्रिकेट क्लब को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। मिलन क्रिकेट क्लब ने 16 ओवर में 142 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में मिर्जापुर की टीम सौ रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार मिलन टेंट क्रिकेट क्लब ने मैच जीत लिया। बेहतर प्रदर्शन करने पर मो. आकिब को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इससे पहले थानेदार राजा सिंह ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया। इस मौके पर धर्मेंद्र कुमार, संजीत कुंवर, राहुल कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...