आदित्यपुर, दिसम्बर 31 -- चांडिल। नूतन वर्ष 2026 में ईचागढ़ के मिलन चौक में लोगों को क्या टीओपी का सौगात मिल पाएगा। तमाम दावे और वादे के बावजूद मिलन चौक में पुलिस प्रशासन टीओपी की स्थापना नहीं कर सकी। अपराध नियंत्रण के लिए मिलन चौक पर टीओपी का निर्माण महत्वपूर्ण है। मिलन चौक से तिरूलडीह थाना 12 किलोमीटर दूर है और ईचागढ़ थाना करीब 6 किलोमीटर दूर है। मिलन चौक से होकर सिल्ली, सोनाहातू, रांची के बुंडू, तिरूलडीह एवं रांगामाटी जाती है। घटनाओं को अंजाम देने के बाद बदमाश ज्यादातर मिलन चौक के रास्ता का इस्तेमाल करते हैं। ट्राई जंक्शन होने के बावजूद मिलन चौक पर टीओपी को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर नहीं है। मिलन चौक स्थित बैंक और शराब दुकान में पूर्व में चोरी और छिनतई आदि की घटना घट चुकी है। वहीं, यह क्षेत्र एक्सीडेंटल जोन भी है। 15 वर्ष पूर्व टीकर में ...