विवेक पांडेय, जून 16 -- गोरखपुर के 93 युवाओं को वर्दी मिलने से पहले ही छिन गई। मुकदमों में दागी होने के नाते उन्हें नियुक्ति पत्र देने के लिए नहीं बुलाया गया है। अब अगर वह अपने मुकदमे में समझौता करके खुद को बरी साबित करते हैं या फिर कोर्ट से कोई आदेश लेकर आते हैं तभी उन्हें वर्दी पहनने का मौका मिल पाएगा। अगर कामयाबी नहीं मिली तो फिर उनकी खुशी सपने में बदल जाएगी। दरअसल, यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को रविवार को लखनऊ में नियुक्ति पत्र दिया गया। गोरखपुर से 1368 रिक्रूट रविवार की भोर में बस से लखनऊ के लिए रवाना हुए। इनमें महिला रिक्रूट की संख्या 268 है। हालांकि जिले के रहने वाले 1498 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की थी। जब इनका सत्यापन शुरू हुआ तब 93 अभ्यर्थी ऐसे मिले जिन पर मुकदमों का दाग निकला। इस वजह से उनकी नियुक्ति रोक दी ग...