किशनगंज, सितम्बर 2 -- किशनगंज। संवाददाता शहर के मिलनपल्ली दुर्गा मंदिर परिसर में शनिवार की शाम को शनिदेव पूजनोत्सव का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बाबा शनिदेव की पूजा मंदिर के पुरोहित के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई।संध्या में खिचड़ी प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण के लिए जुटे थे।इस अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया था।पूजा करने वाले आयोजनकर्ता ने बताया कि यहां हर वर्ष भादो के महीने में शनिदेव का पूजनोत्सव भव्य रूप से मनाया जाता है।यहां बाबा की आराधना की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...