रामपुर, दिसम्बर 20 -- बरेली से भुज जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस का मिलक पहुंचने पर इंजन फेल हो गया। जिस कारण ट्रेन को मिलक स्टेशन पर ही रोका गया। रेलवे कंट्रोल से मिली सूचना के बाद दुगनपुर पर खड़ी मालगाड़ी के इंजन को आला हजरत में लगाया गया। जिस कारण ट्रेन मिलक स्टेशन पर एक घंटे तक खड़ी रही। बरेली से चलकर भुज जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस शनिवार को अपने निर्धारित समय पर आ रही थी। गाड़ी जैसे ही मिलक स्टेशन पर पहुंची तो इंजन फेल हो गया। ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी हो गई। जिस कारण मुरादाबाद की ओर जाने वाली लाइन पर यातायात प्रभावित हो गया। इस बीच लोको पायलट ने अपने स्तर से पॉवर दुरूस्त करने का प्रयास किया। लेकिन,सफलता नहीं मिली। उन्होंने उच्च अधिकारियों को सूचना दी और वैकल्पिक इंजन की मांग की। जिसके बाद सूचना पर मिलक से अगले स्टेशन दुगनपुर पर खड़ी एक माल...