रामपुर, सितम्बर 13 -- मिलक और पटवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो अस्पतालों को सील कर दिया। इन दोनों अस्पतालों में कोई भी चिकित्सक व प्रशिक्षित स्टाफ मौजूद नहीं था। विभाग को खबर मिली थी कि यहां पर अप्रशिक्षित स्टाफ चिकित्सा का कार्य कर रहा है। नोडल अधिकारी डॉ. केके चहल ने शुक्रवार को पटवाई के ओम साईं हेल्थ केयर और मिलक का न्यू फोटोन चाइल्ड केयर सेंटर को बंद कराया। उन्होंने बताया कि दोनों अस्पतालों में कोई भी चिकित्सक व प्रशिक्षित स्टाफ मौजूद नहीं मिला, जो कि मेडिकल अधिनियम एक्ट के विरूद्ध है। दोनों अस्पतालों को सील कर इनके विरुद्ध संबंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...