नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- यह दुनिया अलग-अलग अचरजों और आश्चर्य करने वाली घटनाओं से भरी हुई है। कई बार इन घटनाओं को देखकर इंसान अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पाता तो कई बार हम इसे देखकर हतप्रभ रह जाते हैं। हालांकि विज्ञान के विकास के साथ-साथ प्रकृति के कई चमत्कार हमें समझ में आने लगे हैं, या कहें तो हम अपनी छोटी सी बुद्धि के साथ यह समझने लगे हैं कि आखिर यह होता कैसे हैं। ऐसी ही एक घटना है जलधाराओं के मिलने की, पानी जहां भी जाता है सब को आपने में समा लेता है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि दो जलधाराएं आपस में मिलकर भी नहीं मिल पाती। प्रयागराज के संगम में गंगा, युमना और पौराणिक नदी सरस्वती का पानी मिल जाता है और यहां से एक जलधारा बनकर निकलता है। लेकिन धरती पर कई स्थान ऐसे भी हैं, जहां पर पानी के यह स्त्रोत आपस में मिलकर भी नहीं मिल पाते हैं। अला...