मिर्जापुर, सितम्बर 13 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले में गंगा का जलस्तर काफी धीमी गति से घट रहा है। बीते 24 घंटे में मात्र 24 सेमी गंगा का जलस्तर घटने से प्रभावित इलाके में अभी भी बाढ़ का पानी भरा हुआ है। बाढ़ के पानी से खेतों के खाली न होने से किसान रबी की फसलों की बुवाई को लेकर चिंतित है। किसानों का कहना है कि यदि इसी तरह गंगा का जलस्तर घटता रहा तो कम से कम महीने भर लग जाएंगे। तब तक रबी की प्रमुख फसलों की बुवाई के लिए खेत ही तैयार नहीं हो पाएगा। जिले में गंगा का जलस्तर गुरुवार की शाम छह बजे से गंगा का जलस्तर एक सेमी प्रति घंटे की दर से घट रहा है। गंगा के जलस्तर घटने का क्रम काफी धीमा होने के कारण बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों को अभी भी जल भराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। कोन ब्लाक के मल्लेपुर,मवैया, हरसिंगपुर समेत दर्जन भर गांवों के सी...