प्रयागराज, दिसम्बर 11 -- प्रयागराज। मिर्जापुर के झिंगुरा स्थित सैन्य हवाई पट्टी से अवैध कब्जा हटाया जाएगा। वर्षों से अनुपयोगी पड़े सैन्य हवाई पट्टी से अवैध कब्जा हटाने की तैयारी हो रही है। रक्षा संपदा कार्यालय ने हवाई पट्टी पर अ‌वैध कब्जे का सर्वे किया तो यहां के बड़े भूखंड पर अवैध कब्जा मिला। बताया जा रहा है कि लगभग 240 एकड़ की हवाई पट्टी के 25 फीसदी हिस्से पर कब्जा हो चुका है। लोगों ने हवाई पट्टी की जमीन पर निर्माण किया है। कई यहां खेती कर रहे हैं। रक्षा संपदा कार्यालय अवैध कब्जा करने वालों को नोटिस भेजेगा। इसके बाद उनका पक्ष सुनेगा। पक्ष सुनने के पश्चात कार्रवाई होगी। रक्षा संपदा अधिकारी एके मिश्रा ने बताया कि गाजीपुर के बाद मिर्जापुर स्थित झिंगुरा हवाई पट्टी को खाली कराने की कवायद हो रही है। इसे भी खाली कराकर सेना को सौंपा जाएगा। इस ह...