मिर्जापुर, जून 11 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले का तापमान मंगलवार को 43 डिग्री सेंटीग्रेड पहुंच गया। तेज धूप व दोपहर में चल रही गर्म हवा लू का ऐहसास कराया। वहीं जिगना थाना क्षेत्र के नयेपुर चौराहे पर सिलाई मशीन बनाने जा रहे एक मिस्त्री की लू लगने से मौत हो गई। मृतक प्रयागराज जिले के भारतगंज का निवासी था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिले में हीटवेव का प्रकोप शुरु हो गया है। मंगलवार को सुबह से ही तेज धूप और दोपहर में चल रही गर्म हवाएं लू का ऐहसास कराया। लू के चलते लोग घरों में दुबके रहे। वहीं सड़क और बाजारों में सन्नाटा रहा। दुकानदार दुकानों का आधा शटर गिरा कर अंदर कूलर और पंखा के सामने बैठे रहे। वहीं शाम को चार बजे के बाद जब धूप का असर कम हुआ तब दुकानदारों ने दुकानों का शटर उठाया। शाम को छह बजे के बाद नगर के बाजारों में चहल...