शाहजहांपुर, दिसम्बर 28 -- मिर्जापुर कस्बे में स्टेट हाईवे किनारे स्थित सर्राफा व कपड़ा व्यापारी भाईयों की दुकान में चोरी की एक बड़ी वारदात होते-होते टल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। बहेरिया निवासी ब्रजेश गुप्ता व आदेश गुप्ता की ज्वैलरी एवं कपड़े की संयुक्त दुकान को चोरों ने देर रात निशाना बनाया। घटना रात करीब एक बजे की है, जब अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर उठा लिया। इसी दौरान अंदर सो रहे दुकानदार आदेश गुप्ता की नींद खटपट की आवाज से खुल गई। बाहर निकलकर देखा तो शटर खुला हुआ था। अनहोनी की आशंका होते ही उन्होंने शोर मचा दिया। शोर सुनते ही आसपास के व्यापारी व मोहल्लेवासी जाग गए और मौके पर पहुंच गए। खुद को घिरता देख चोर मौके से फरार हो गए। व्यापारियों की सतर्कता ...