मिर्जापुर, सितम्बर 6 -- मिर्जापुर, संवाददाता। लालगंज तहसील के प्राथमिक विद्यालय बसही कला शिक्षक व बेलहा गांव की निवासी शीला सिंह ने अपने नवाचार और समर्पण से प्रदेश स्तर पर पहचान बनाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ में शिक्षक दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में उन्हें माध्यमिक शिक्षामंत्री गुलाबो देवी व बेसिक शिक्षामंत्री संदीप सिंह ने राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उपरौध की पहली महिला के रूप में यह सम्मान उनके नाम दर्ज हुआ। जिससे क्षेत्र में हर्ष और गर्व की लहर दौड़ गई। गांव के प्राथमिक विद्यालय से शिक्षा की शुरुआत करने वाली शीला सिंह ने इंटर की पढ़ाई उपरौध से की। स्नातक इंदिरा गांधी राजकीय पीजी कॉलेज और बीएड बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से पूरा किया। वर्ष 2009 में पहली नियुक्ति हलिया क्षेत्र के नदौली पुरवा प...