मिर्जापुर, सितम्बर 6 -- मिर्जापुर, संवाददाता। शिक्षक दिवस के अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपित भवन में आयोजित सम्मान समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नगर के लालडिग्गी स्थित रानीकर्णावती कंपोजिट स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापक माधुरिमा तिवारी को राष्ट्रीय शिक्षक प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मान स्वरूप उन्हें प्रशास्ति पत्र और बुक बैग प्रदान किया गया। साथ ही 50 हजार रुपये उनके बैंक एकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा। राष्ट्रपित हाथो पुरस्कृत होने के बाद मधुरिमा तिवारी ने चहकते हुए कहा यह पुस्कार के बच्चों,सहयोगी शिक्षकों और शुभचिंतकों को समर्पित है। जर्जर रानीकणार्वती स्कूल को आधुनिक स्कूल में तब्दील करने, 56 छात्र संख्या को बढ़ाकर 218 तक ले जाने, स्मार्ट क्लास संचालित करने समेत विद्यालय के सुंदरीकरण, स्वच्छ विद्यालय बनाने पर मध...