जमशेदपुर, जून 6 -- शहर से सटे मिर्जाडीह स्थित अलकतरा फैक्ट्री (एसटीपी लिमिटेड) के एक स्टोरेज टैंक में गुरुवार की देर शाम जोरदार धमाके के बाद आग लग गई। आग से निकला धुआं पांच किमी के दायरे में फैल गया। इसके कारण दुर्गंध और धुएं से लोगों को उल्टी और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। डिमना रोड तक धुएं का प्रभाव दिखा। चार लोगों की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। गनीमत रही कि घटना के समय टैंक के पास कोई मजदूर नहीं था। धमाके के तुरंत बाद फैक्ट्री परिसर में सायरन बजने लगा। प्रबंधन ने तत्काल झारखंड अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। बाद में डीएसपी ने फैक्ट्री को बंद करा दिया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। कंपनी के जीएम रवींद्रनाथ ...