साहिबगंज, अगस्त 31 -- मंडरो। डीसी के आदेश पर मिर्जाचौकी चार नम्बर माइंस एरिया से बाईपास सड़क निर्माण के उद्देश्य से शनिवार को आरईओ विभाग के अभियंता संदीप कुमार,रौशन कुमार व जैयद अहमद ने मिर्जाचौकी पहुंच कर जमीन का सर्वे व पैमाइश शुरू किया। यहां बाईपास सड़क निर्माण हो जाने से महादेवरण गांव के लोगों का सालों की मांग पूरी हो जाएगी। यहां के लोगों को चार नम्बर महादेवरण ग्रामीण सड़क पर चलने वाले भारी वाहनों से भी निजात मिल जायेगा। जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव योगेन्द्र तांती ने बताया कि पिछले दिनों वे डीसी हेमंत सती से मिलकर लोगों की सुविधा के मद्देनजर बाईपास निर्माण को मांग पत्र सौंपा था । डीसी ने संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को उक्त स्थल का पैमाइश करते हुए डीपीआर तैयार करने की बात कही थी। बाईपास को चार नम्बर माइंस एरिया से बेलभदरी गांव होते हुए...