नई दिल्ली, जनवरी 14 -- दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क (चिड़ियाघर) के कर्मचारियों की यूनियन ने यहां एक सियार की मौत होने को लेकर पार्क प्रबंधन पर बड़ा आरोप लगाया है। यूनियन का कहना है कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण पिछले महीने यहां अपने बाड़े से भागे एक सियार की मौत हुई है। उन्होंने दावा किया कि सियार की मौत मिर्च पाउडर और आग के धुएं से दम घुटने की वजह से हुई है। यूनियन ने कहा कि यह घटना पिछले महीने उस समय हुई थी जब सियार हिमालयी काले भालुओं के आराम करने के लिए बनाई गई एक मांद में छुप गया था। जिसके बाद उसे बाहर निकालने के लिए स्टाफ ने मिर्च पाउडर और आग का इस्तेमाल किया था, ऐसे में दम घुटने की वजह से वह अंदर ही मर गया। हालांकि पार्क के निदेशक संजीव कुमार ने ऐसी किसी घटना के होने से इनकार किया है और कहा है कि पार्क में सियारों की संख्या बराब...