नवादा, जुलाई 13 -- बिहार में एक बार फिर पुलिस पर हमला हुआ है। अब नवादा में पुलिस वालों पर अटैक किया गया है। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात करीब 10 बजे पकरीबरावां प्रखंड के छोटी तालाब मोहल्ला में डायल 112 की टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। पुलिस टीम झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची थी, लेकिन वहां मौजूद उपद्रवियों ने ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे से पुलिस वाहन पर हमला कर शीशे तोड़ दिए। घटना की गंभीरता को देखते हुए पकरीबरावां थाना को तत्काल सूचना दी गई। इसके बाद पकरीबरावां, धमौल एवं वज्र वाहन की अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंची। जैसे ही पुलिस ने स्थिति संभालने की कोशिश की, ग्रामीणों ने मिर्ची पाउडर एवं केमिकल से हमला कर दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इलाके में छापेमारी की और एक दर्जन से अधिक स...