लातेहार, जुलाई 16 -- गारू, प्रतिनिधि। प्रखंड के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मिरचईया फॉल में मानसून के आते ही पर्यटकों की भीड़ बढ़ने लगी है। क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से लोग यहां प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने पहुंच रहे हैं, लेकिन सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं की कमी पर्यटकों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, फॉल क्षेत्र में वन विभाग द्वारा सुरक्षा के लिए गार्डों की नियुक्ति की गई थी। पिछले वर्ष वन पदाधिकारी ने दर्जनों गार्डों को ड्रेस, डंडा, जूता, टॉर्च आदि भी वितरित किए थे, लेकिन वर्तमान में एक भी सुरक्षा गार्ड ड्यूटी पर मौजूद नहीं रहता। सुरक्षा के अभाव में पर्यटकों के साथ दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। पिछले वर्ष कई पर्यटक नहाने के दौरान चट्टानों से फिसलकर घायल हो चुके हैं। इसके अलावा, लाखों रुपये की लागत से निर्मित शौ...