बांका, जून 12 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बदुआ नदी बालू घाट से 10 जून की सुबह जब्त किए गए अवैध बालू लदे मिनी हाइवा के चालक और मालिक के खिलाफ खान निरीक्षक रीना कुमारी द्वारा बेलहर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें कहा गया है की बालू संवेदक के स्थानीय प्रबंधक राम निवास की सूचना पर पुलिस द्वारा जब्त किए गए बालू लोड मिनी हाइवा की जांच की जाने पर पाया गया कि मिनी हाइवा द्वारा एक ही चालान पर दोबारा बालू उखनन और उठाव किया जा रहा था। जो कानूनी रूप से अपराध है। बताया गया है की जांच में यह बात भी सामने आई कि मिनी हाइवा के चालक द्वारा जीपीएस भी बंद कर दिया गया था। विदित हो की 10 जून की सुबह बालू लोड मिनी हाइवा को एक ही चालान पर दोबारा बालू उठाव करने का आरोप लगाकर संवेदक के कर्मियों द्वारा पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया ग...