इटावा औरैया, दिसम्बर 24 -- इकदिल। क्षेत्र में दामोदारपुर हर्र नारायणपुर में बने मिनी सचिवालय से चोरों ने ताले तोड़कर हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। बुधवार सुबह करीब नौ बजे गांव के बच्चे पढ़ने के लिए लाइब्रेरी पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मिनी सचिवालय का ताला टूटा पड़ा है। उसके बाद मामले की जानकारी ग्राम प्रधान को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि अश्वनी कुमार ने देखा कि कमरे में रखा जरूरी सामान गायब था। उसके बाद मामले की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। प्रधान प्रतिनिधि अश्विनी कुमार ने बताया कि चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर पंचायत सहायक के कमरे में रखे दो बैटरी, इनवर्टर, प्रिंटर के साथ सीसीटीवी डीव...