सहारनपुर, जून 16 -- बड़गांव कंपनी का मैनेजर बनकर ठग ने मिनी बैंक शाखा देने का झांसा देकर युवक से 3.20 लाख की ठगी कर ली। ठग ने युवक से चार बार अपने बैक खाते में ऑनलाइन रकम ट्रांसफर कराई। पीड़ित थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कस्बा निवासी विशाल पुत्र नेत्रपाल ने जन सेवा केंद्र के लिए मिनी बैंक शाखा खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। पांच दिन बाद अज्ञात व्यक्ति ने खुद को मिनी बैंक शाखा देने वाली कंपनी का मैनेजर बताकर युवक को कॉल करके मिनी बैंक शाखा की प्रक्रिया से अवगत कराया और झांसे में लेकर पैसा जमा कराने की बात कही। युवक ने बताए गए अलग-अलग नंबर पर 15 हजार, 3600, 60 हजार, 40 हजार, तीन बार 50-50 हजार और 55,500 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। जिनमें दो ट्रांजक्शन विमल मीना और रोहित मित्रा के मोबाइल नंबर पर की गई। बाद में ठगों का मो...