बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- मिनी फाउंटेन पार्क के लिए खुदाई को एएसआई ने बताया अवैध नगर निकाय व थाना को रोक लगाने के लिए दिया आवेदन भारत के इकलौता अजातशत्रु स्तूप के पास हो रही खुदाई पर लोगों ने जताई आपत्ति नगर परिषद के ईओ ने कहा-मेला सैरात की है भूमि, एएसआई गलत तरीके से कर रहा दावा फोटो : मिनी फाउंटेन : राजगीर में अजातशत्रु स्तूप के पास मिनी फाउंटेन पार्क निर्माण के लिए हो रही खुदाई। राजगीर, निज प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय पर्यटक नगरी राजगीर में दिन-ब-दिन पर्यटकों को आकर्षित के लिए नई-नई चीजों का निर्माण किया जा रहा है। इसी क्रम में अजातशत्रु स्तूप के पास मिनी फाउंटेन पार्क निर्माण के लिए खुदाई की जा रही है। इस मिनी फाउंटेन पार्क के निर्माण के लिए चल रही खुदाई को भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) ने अवैध बताया है। इसे लेकर एएसआई के सहायक संरक्षक ऋषिक...