पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- बीएसए कार्यालय परिसर में कई साल पहले बनवाए गए मिनी खेलकूद मैदान हैंडओवर न होने से बच्चों को खेलकूद मैदान का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस वजह से मैदान घास फूस उग गई है। मैदान में कूड़े के बड़े ढेर आसानी से देखे जा सकते हैं। तत्कालीन सांसद वरुण गांधी ने सांसद निधि से परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए मिनी खेलकूद मैदान में भवन और खेल उपकरण लगवाए थे। भवन बन जाने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मिनी खेलकूद मैदान को हैंडओवर लेने के लिए कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। विकास विभाग और कार्यदायी संस्था की ओर से हैंडओवर लेने के लिए पत्राचार किया गया। मगर कोई नतीजा नहीं निकल सका है। हालत यह है कि वर्तमान समय में मिनी खेलकूद मैदान में ऊंची-ऊंची घासफूस उगी हुई है, जिसमें खेल उपकरण खराब हो रहे हैं। हैंडओवर न होने की व...