फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 27 -- फर्रुखाबाद। मिनी कुंभ में अब अपार भीड़ पहुंच रही है। इससे अध्यात्म का वातावरण चरम पर दिख रहा है। मंगलवार को भी कल्पवासियों से लेकर साधु संतों में गंगा मइया की साधना करने की होड़ सी मची रही। सुबह से लेकर देर रात तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान से माहौल आनंदित रहा। दूर दराज क्षेत्रों से भी श्रद्धालु आकर मेले का लुत्फ उठा रहे हैं। इससे पूरा मेला क्षेत्र अपार भीड़ से सराबोर है। तीन फरवरी को माघ मेले का समापन होना है। मेले के समापन नजदीक आते देखकर हर कोई मां गंगा के दर्शन करने को आतुर दिख रहा है। यही वजह है कि अंतिम दिनों में भीड़ का दबाव इस कदर है कि प्रशासन के भी हाथ पांव फूल रहे हैं। सुबह दस बजे के बाद से ही मेले में हर जगह भीड़ का जो माहौल था उससे पैर रखने तक की जगह न तो मनोरंजन क्षेत्र मे न ही कारोबार क्षेत्र में थी।...