कुशीनगर, सितम्बर 20 -- कुशीनगर। उप कृषि निदेशक अतीन्द्र सिंह ने बताया कि तिलहनी, दलहनी फसलें राई, सरसों (02किग्रा.), तोरिया (02किग्रा), चना (16 किग्रा.), मटर (20 किग्रा) एवं मसूर (08 किग्रा.) के बीज मिनी किट किसानों को निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। इन मिनी किट के लाभार्थियों का चयन लॉटरी पद्धति द्वारा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति के माध्यम से पारदर्शी ढंग से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक कृषक जो इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है, उन्हें कृषि दर्शन-2 पोर्टल पर अनिवार्य रूप से बुकिंग/आवेदन कराना होगा। बुकिंग होने की तिथि: 01 सितम्बर से 25 सितंबर,2025 तक है। बुकिगं का माध्यम कृषि विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध लिकं के माध्यम से ऑनलाइन बुकिगं /आवेदन किया जाना है। एक कृषक केवल एक ही तिलहनी/दलहनी फसल का मिनी किट प्राप्...