महाराजगंज, सितम्बर 12 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। जिले में लाही के साथ-साथ चना, मटर, मसूर का मिनी किट उलब्ध हो गया है। किसानों को फ्री में मिनी किट वितरित किया जाएगा। इसके लिए किसानों को कृषि विभाग के पोर्टल पर आन लाइन आवेदन करना होगा। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार यादव ने दी। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि तोरिया-लाही की बुवाई का उपयुक्त समय चल रहा है। यदि फसल की बुवाई समय पर हो जाए तो उपज भी बेहतर होगी। राज्य सहायतित निःशुल्क तिलहन एवं दलहन बीज मिनी किट वितरण, प्रदर्शन एवं प्रसार कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत कृषकों के द्वारा निःशुल्क तोरिया बीज मिनी किट प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग 13 सितम्बर तक होगी। सरसो एवं दलहन मिनी किट, चना, मटर, एवं मसूर की ऑनलाइन की बुकिंग तिथि 25 सितम्बर तक होगी। ...