हापुड़, दिसम्बर 26 -- मिनीलैंड द ग्लोबल स्कूल में वीर बाल दिवस श्रद्धा, सम्मान एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान, साहस एवं धर्मनिष्ठा के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष प्रार्थना सभा, विचार गोष्ठी, भाषण, कविता पाठ एवं देशभक्ति गतिविधियों का आयोजन किया। शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को बताया कि कम आयु में भी साहिबजादों ने सत्य, धर्म और राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देकर इतिहास में अमर स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम भटनागर ने कहा कि वीर बाल दिवस हमें साहस, सत्यनिष्ठा, आत्मबल और राष्ट्रप्रेम के मूल्यों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा देता है। विद्यार्थियों को ऐसे महान बलिदानियों से प्रेरणा लेकर अनुशासन, कर्तव्य और मानव मूल्यों के मार्ग पर चलना...