हापुड़, नवम्बर 5 -- हापुड़। मिनीलैंड द ग्लोबल स्कूल के प्रांगण में प्री प्राइमरी विंग के बच्चों और शिक्षिकाओं ने गुरू नानक देव की 556वीं जयंती बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत प्रार्थना और एक ओंकार के उच्चारण से हुई। नन्हे मुन्ने बच्चों ने गुरू नानक देव के उपदेशों और शिक्षाओं पर आधारित कविताएं, भजन प्रस्तुत किए। बच्चों ने गुरू का लंगर और सेवा भाव का महत्व सीखा। अंत में प्रधानाचार्या पूनम भटनागर ने सभी बच्चों को गुरू नानक देव के बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया और बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...