हापुड़, दिसम्बर 26 -- न्यू शिवपुरी स्थित मिनीलैंड कॉन्वेंट स्कूल में वीर बाल दिवस मनाया गया। विद्यालय की संस्थापिका नीलम खुराना ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका परमजीत कौर एवं निशा चुग ने किया। विद्यालय की प्राचार्या ऋचा शर्मा ने बताया कि धर्म से बढ़कर कुछ भी नहीं है। उन्होंने बच्चों को त्याग एवं बलिदान का पाठ पढ़ाया। यह दिन हमें उन महान वीर बालकों की याद दिलाता है। जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में असाधारण साहस और धर्म के प्रति अडिग विश्वास का परिचय दिया। यह दिन सिखों के दसवें गुरू श्रीगुरू गोविंद सिंह के चार पुत्रों साहिबजादा अजीत सिंह, जुझार सिंह और फतेह सिंह के साहस और बलिदान को समर्पित है। बच्चों को चार साहिबजादे नामक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। सीमा भटनागर, जसबिंदर कौर, परमजीत कौर, डिम...