हापुड़, अगस्त 28 -- न्यू शिवपुरी स्थित मिनीलैंड कॉन्वेंट स्कूल में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस एवं नेशनल स्पोर्ट्स डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या ऋचा शर्मा, उप प्रधानाचार्या सीमा भटनागर द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम में कक्षा पांच से आठ तक के विद्यार्थियों में अनन्या कुमारी, हिमांशी, शिवांश, ताश्वी, आरूषि, रितिक, दिव्यांशी, प्रख्यात आदि ने भाषण के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्या ऋचा शर्मा ने विद्यार्थियों को खेल के महत्व के संबंध में समझाया। उन्होंने कहा कि हमें एक खेल रोजाना खेलना चाहिए। जिससे हम स्वस्थ और निरोग रह सकें। लक्ष्मी वर्मा, प्रीति गोयल, सुनीता बंसल, डिम्पल गर्ग, चांदनी वर्मा, अंशिका गर्ग, शीतल गर्ग का ...