नई दिल्ली, जनवरी 13 -- मिनीरत्न कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के आईपीओ ने इतिहास रच दिया है। भारत कोकिंग कोल के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। भारत कोकिंग कोल के 1071 करोड़ रुपये के इश्यू साइज को 1.1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बोलियां मिली हैं। एक्सचेंजों के डेटा के मुताबिक, निवेशकों ने 23 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर 50,93,16,75,600 शेयरों के लिए बोली लगाई है, जिससे बोली की कुल वैल्यू (टोटल बिड वैल्यू) करीब 1.17 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। आवेदन के मामले में IPO ने बनाया नया रिकॉर्डआवेदन के मामले में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के आईपीओ ने नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी के आईपीओ को रिकॉर्ड 90.31 लाख आवेदन मिले हैं। वारी एनर्जीज (Waaree Energies) दूसरे नंबर पर है। वारी एनर्जीज का आईपीओ सा...