खगडि़या, जनवरी 26 -- गोगरी, एक संवाददाता। गोगरी अनुमंडल अन्तर्गत परबत्ता थाना क्षेत्र स्थित माधवपुर पटपर दियारा में संचालित मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन कर पुलिस ने मुंगेर जिले के तीन कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कारोबारी मुंगेर जिले के मुफस्सिल थानान्तर्गत बरदह मिर्जापुर गंाव निवासी मो. सदीक का 40 वर्षीय पुत्र मो. आशीफ मंजर उर्फ गौतम, जमाल उद्दीन का 46 वर्षीय पुत्र मो. एहसान व बरियापुर थानान्तर्गत कल्याण टोला निवासी स्व. देवी मंडल का 40 वर्षीय पुत्र लड्डु मंडल बताए जा रहे हैं। गोगरी के एएसपी साक्षी कुमारी ने रविवार को बताया कि अवैध आग्नेयास्त्र के निर्माण एवं तस्करी के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान जारी है। इसी क्रम में परबत्ता थाना पुलिस, डीआईयू खगड़िया एवं एसटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई में माधवपुर पटवर दियारा में छापेमारी क...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.