नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- Gemini Weekly Horoscope mithun saptahik rashifal, मिथुन साप्ताहिक राशिफल (9-15 नवंबर 2025) : इस हफ्ते रिश्ते में चल रही हलचल को सुलझाने की कोशिश करें। काम में आपकी मेहनत और लगन रंग लाएगी, अच्छे नतीजे मिलेंगे। पैसों की स्थिति सुधरेगी, लेकिन सेहत पर थोड़ा ध्यान देना जरूरी है। लाइफस्टाइल में लापरवाही न करें, वरना छोटी-मोटी दिक्कतें हो सकती हैं। लव राशिफल: इस हफ्ते प्यार में उतार-चढ़ाव रह सकते हैं, खासकर हफ्ते की शुरुआत में।रिश्ते में कुछ गलतफहमियां या तनाव आ सकता है, लेकिन खुलकर बात करने से सब सुलझ जाएगा। कुछ पुरुष जातकों को पुराने रिश्ते से जुड़ी परेशानी फिर से परेशान कर सकती है, इसलिए अतीत को पीछे छोड़ना बेहतर रहेगा। शादीशुदा महिलाएं इस हफ्ते परिवार के किसी सदस्य की दखल से परेशान हो सकती हैं। इस बारे में पति से खुलकर...