नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- Gemini Health Horoscope 2026 : साल 2026 मिथुन राशि वालों के लिए सिर्फ तरक्की का नहीं, बल्कि खुद को संभालने का भी साल है। करियर में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, नाम और पहचान मिलेगी, लेकिन सवाल यही रहेगा कि क्या आप अपनी सेहत को उतनी ही अहमियत दे पाएंगे? ग्रहों की चाल इशारा कर रही है कि अगर आपने काम और आराम के बीच सही संतुलन बना लिया, तो यह साल आपको अंदर से पहले से ज्यादा मज़बूत बना सकता है। पूरे साल सेहत धीरे-धीरे बेहतर होने के योग हैं, बशर्ते आप वर्क-लाइफ बैलेंस को नज़रअंदाज़ न करें। शनि आपके दसवें भाव में बैठकर करियर पर फोकस बढ़ाएगा, जिससे जिम्मेदारियां और मानसिक दबाव दोनों बढ़ सकते हैं। वहीं बृहस्पति (गुरु) 21 मई तक आपके पहले भाव में रहकर ऊर्जा, आत्मविश्वास और शारीरिक मजबूती को सपोर्ट करेगा। 21 मई के बाद गुरु दूसरे भाव...