नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- देवगुरु बृहस्पति को ज्योतिष शास्त्र में विशेष स्थान प्राप्त है। बृहस्पति को ज्योतिष में ज्ञान, शिक्षा, धर्म, आध्यात्मिकता, भाग्य, धन, समृद्धि, विवाह, दांपत्य सुख और संतान के कारक ग्रह के रूप में माना जाता है। यह सत्य, नैतिकता, सही निर्णय, न्याय और सम्मान देने वाला ग्रह भी है। जीवन में विस्तार, विकास और सकारात्मकता लाने में बृहस्पति की भूमिका सबसे मजबूत मानी जाती है। 5 दिसंबर 2025 को गुरु अपनी उच्च राशि कर्क से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। गुरु इस राशि में 1 जून 2026 तक रहेंगे। गुरु के मिथुन राशि में प्रवेश से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे। आइए जानते हैं, गुरु के मिथुन राशि में प्रवेश से किन राशियों को होगा लाभ- मेष राशि- मेष राशि के लिए यह समय भाग्य का साथ दिलाने वाला साबित होगा। नए अवसर सामने आएं...