दुमका, जनवरी 17 -- मसालिया, प्रतिनिधि।मसालिया प्रखंड स्थित सुदूरवर्ती यूएमएस तालडांगल में कार्यरत शिक्षक मिथुन नंदी ने राष्ट्रीय स्तर पर राज्य और जिले का नाम रोशन किया है। उन्हें द टीचर ऐप एवं भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा आयोजित टीएलएम लीग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए टीएलएम चैंपियन के रूप में सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें नई दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशनल क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित भव्य समारोह में भारती एयरटेल फाउंडेशन के उपाध्यक्ष राकेश भारती मित्तल के हाथों प्रदान किया गया। इस अवसर पर देशभर से चयनित शिक्षकों और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही। गौरतलब है कि शिक्षक मिथुन नंदी इससे पहले भी दो बार इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं। सीमित संसाधनों और भौगोलिक चुनौतियों के बावजूद नवाचार आधारित...