रांची, दिसम्बर 26 -- रांची। झारखंड मिथिला मंच ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, इमली चौक, हरमू (रांची) में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस जन हितकारी कार्यक्रम में मंच के सदस्यों एवं रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रक्तदान शिविर के अंतर्गत मंच की ओर से कुल 26 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में डा एके झा, डा वसुधा झा, डा सुयश सिन्हा एवं डॉ. आनंद शेखर झा ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। बड़ी संख्या में मरीजों ने इस शिविर का लाभ उठाया और मंच के प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम में झारखंड मिथिला मंच के कई पदाधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से महासचिव निशिकांत पाठक, ललित झा, संतोष झा, सतीश चंद्र झा, सुनील...