बोकारो, अक्टूबर 7 -- बोकारो। मिथिला सांस्कृतिक परिषद् की ओर से मिथिलांचल का पारंपरिक कोजागरा उत्सव सोल्लास मनाया गया। मिथिला एकेडमी स्कूल के विद्यापति सभागार में आयोजित इस उत्सव में गीत-संगीत के बीच मिथिला की समृद्ध पारंपरिकता की झलक दिखी। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन के साथ मिथिला सांस्कृतिक परिषद के महासचिव नीरज चौधरी, मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष एवं परिषद निदेशक मंडल के संयोजक राजेंद्र कुमार ने किया। महासचिव नीरज चौधरी ने कोजागरा उत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि मिथिलांचल में आश्विन पूर्णिमा के दिन कोजागरा उत्सव मनाया जाता है। इस दिन हर घर में लक्ष्मी पूजा का विधान है और रात्रि जागरण की प्रधानता है। विशेष रूप से नवविवाहित युवकों के यहां कोजागरा उत्सव धूम-धाम से मनाया जाता है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में बटोही कुमर,...