दरभंगा, दिसम्बर 17 -- दरभंगा। दरभंगा सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट की। इस क्रम में सांसद डॉ. ठाकुर ने दरभंगा एवं मिथिला क्षेत्र के समग्र विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों को प्रमुखता से रखा। उन्होंने उनसे मिथिला औद्योगिक बोर्ड के गठन का आग्रह किया। वित्त मंत्री ने मिथिला की सांस्कृतिक परंपरा की सराहना करते हुए सांसद की ओर से रखे गए विकास संबंधी प्रस्तावों पर यथाशीघ्र पहल करने का आश्वासन दिया। डॉ. ठाकुर ने मिथिला में 90 के दशक से बंद पड़ी औद्योगिक इकाइयों को चालू करने तथा नए सिरे से रोजगार उपलब्ध कराए जाने के लिए मिथिला औद्योगिक बोर्ड की स्थापना की संभावना पर चर्चा की। कहा कि दरभंगा सहित मिथिला क्षेत्र के स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार सृजन की व्यव...