बोकारो, जुलाई 15 -- मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल की नई प्रबंध समिति व कार्यकारिणी समिति का गठन परिषद की एजुकेशनल सोसायटी के नए सदस्यों की हुई बैठक में सर्वसम्मति से कर लिया गया। विद्यालय के विद्यापति सभागार में मिथिला सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। नई प्रबंध समिति/कार्यकारिणी समिति में अविनाश कुमार झा संरक्षक, राजेंद्र कुमार अध्यक्ष, बटोही कुमर व विजय कुमार झा उपाध्यक्ष, दिलीप कुमार झा सचिव और सुनील मोहन ठाकुर व मनोज कुमार झा संयुक्त सचिव बनाए गए हैं। पदेन सदस्यों में मिथिला सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष, महासचिव और प्रिंसिपल, मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल शामिल हैं। पीके झा को मुख्य सलाहकार, केसी झा, राजेश कुमार, मीनम मिश्रा, रवीन्द्र झा, समरेन्द्र झा व श्रवण कुमार झा विशेष आमंत्रित सदस्य हो...