मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। सरैया के नरगी निवासी विनोद ठाकुर से साइबर शातिरों ने 12 हजार रुपये की ठगी कर ली। मामले को लेकर नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत की है। बताया कि मित्र नितेश कुमार कतर में रहता है। उनकी तस्वीर वाले फेसबुक से मैसेज आया कि एक मुसीबत में हूं। वीजा के लफड़े में जेल जाना पड़ेगा। इसके लिए डेढ़ लाख रुपये जुर्माना देना है। उसके बाद 12 हजार रुपये भेज दिया, जब नीतेश से बात की तो उसने कहा कि उसने रुपये नहीं मंगाए थे। किसी ने फ्रॉड किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...