मिर्जापुर, जून 18 -- नरायनपुर, हिन्दुस्तान संवाद l अदलहाट थानाक्षेत्र के ग्राम शेरपुर के सामने गंगा घाट पर स्नान करते समय लापता दोनों छात्रों का शव चौबीस घंटे के बाद नरायनपुर पंपकैनाल के पास उतराया मिला।शव मिलने की खबर लगते ही पुलिस चौकी नरायनपुर में भारी भीड़ जुट गई। शव ढूंढने में प्रशासन की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया । जुबेर ने बताया कि दोनों छात्र तैरना नहीं जानते थे l कमर तक के पानी में पैर फिसलने के बाद घबड़ाहट में दोनों डूब गए थे। मंगलवार को ग्राम कोलउंद के 12 युवक गंगा में नहाने गए थे। इस बीच गंगा में तीन छात्र डूबने लगे l एक को ग्रामीणों ने साड़ी के सहारे बचा लिया था। जबकि दो युवक 17 वर्षीय अर्शलान व 16 वर्षीय कैफ 16 वर्ष लगभग ग्यारह बजे गंगा में डूब गये थे। गांव के लोग अपने स्तर से छात्रों को ढूंढने का असफल प्रयास ...