लखीमपुरखीरी, जनवरी 15 -- लखीमपुर। बुधवार रात खाना खाकर घर से निकले युवक का शव गुरुवार को गांव के पूरब बाग में आम के पेड़ से लटकता मिला। शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। परिजनों के पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया। पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मितौली थाना क्षेत्र के गांव दानपुर में गुरुवार सुबह 20 वर्षीय अवनीत पुत्र सुभाष का शव गांव के बाहर बाग में आम के पेड़ से लटकता मिला। परिजनों के अनुसार अवनीत का शाहजहांपुर जिले की रहने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बुधवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उत्तम सिंह व परिजनों सहित अवनीत उक्त लड़की के साथ कोर्ट मैरिज करने गया था। कोर्ट में किन्हीं कारणों से शादी नहीं हो सकी।अवनीत के पिता सुभाष ने बताया कि वापसी में करीब 8.30 शाम को अव...