हाथरस, सितम्बर 9 -- सादाबाद। यमुना का पानी सादाबाद क्षेत्र के कई गांवों में आ चुका है। काफी बीघा फसल जलमग्न है। आगरा और मथुरा से जोड़ने वाले संपर्क मार्ग चपेट में आ चुके है। मंगलवार को एसडीएम सादाबाद जमुना का जल स्तर देखने के लिए पहुंचे। बारिश के बाद यमुना का जल स्तर बढ़ने का सीधा असर सादाबाद क्षेत्र के मिढावली क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। यह क्षेत्र यमुना के थोड़ी दूरी पर ही है। इसलिए जल स्तर बढ़ते ही यमुना का पानी सादाबाद क्षेत्र के कई गांवों की काफी किसानों की जमीन को घेर लिया है। फसले खराब हो चुकी है। किसानों को अभी भी यही डर सता रहा है कि अगर फिर से जल स्तर बढ़ा तो तमाम नुकसान होसकता है। इसे देखते हुए मंगलवार को एसडीएम सादाबाद मनीष चौधरी अपनी टीम के साथ यमुना नदी पहुंच गये। अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।एसडीएम ने राजस्व...