दरभंगा, अगस्त 26 -- दरभंगा। बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना कर्मचारी संघ के आह्वान पर मंगलवार से जिला सहित पूरे प्रदेश में मिड डे मील से जुड़े कर्मियों की बेमियादी हड़ताल शुरू हो गयी। शिक्षा भवन पर हड़ताल व धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे विमल कुमार झा एवं नेतृत्वकर्ता अमरेंद्र दास ने बताया कि यह आंदोलन वेतन वृद्धि को लेकर की जा रही है। कहा कि मध्याह्न भोजन कर्मियों के संबंध में अब सरकार को सोचना पड़ेगा। जितना मानदेय मिलता है उसमें परिवार का भरण-पोषण कठिन है। यह कार्य बहिष्कार 30 अगस्त तक चलेगा। इसके बाद एक सितंबर को निदेशालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। दो सितंबर से गर्दनीबाग, पटना में मांग पूर्ण होने तक प्रदर्शन किया जाएगा। नगर मध्याह्न भोजन के साधनसेवी राहुल आनंद ने बताया कि वेतन वृद्धि के लिए न्यूनतम समय सीमा के अंतर्गत तिथि निर्...