गुड़गांव, जनवरी 10 -- गुरुग्राम। सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील योजना को लेकर शिक्षा विभाग ने सख्ती बढ़ा दी है। प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार मिड-डे मील योजना के तहत कार्यरत कर्मचारियों से निर्धारित कार्य के अलावा कोई अन्य काम नहीं लिया जाएगा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि स्कूल स्तर पर इस निर्देश की अनदेखी करने पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि कुक-कम-हेल्पर का उपयोग केवल भोजन तैयार करने, परोसने और मिड-डे मील से संबंधित साफ-सफाई तक सीमित रहेगा। इसके अलावा उनसे स्कूल के अन्य कार्य कराना नियमों का उल्लंघन माना जाएगा। साथ ही हेल्पर की मेडिकल फिटनेस जांच प्रत्येक छह माह में कराना अनिवार्य होगा, ताकि छात्रों के स्वास्थ्य से किसी ...